
PALI SIROHI ONLINE
मो युशूफ
सिरोही जिले के सरुपगंज थाना क्षेत्र के भावरी राजस्थान ग्रामीण बैंक से 15 हजार रुपए की हुई चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात यूवक भाटवास निवासी अनिल कुमार पुत्र पाबु जी अपनी दादी गुलाबी देवी के साथ बैंक से पैसे निकलवाने आया था तभी अज्ञात चोर पास में आकर बातों में उलझाकर 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गया सरुपगंज थाने से एएसआई रामनाथ सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की तलाश में जुट गई है


