
PALI SIROHI ONLINE
यात्रियों की सुविधा हेतु 02 एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन
जोधपुर-रेेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा सुपरफास्ट एवं जोधपुर-तिरूपति एक तरफा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
- गाडी संख्या 04815, भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा सुपरफास्ट एक तरफा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.05.25 को भगत की कोठी से 16.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 07.30 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, डकनिया तलाब, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, बैरछा, शुजालपुर, सीहोर, भोपाल, ईटावा, बैतूल, अमला, नरखेड, मोर्शी, चांदूर बाजार, नया अमरावती , बडनेरा, मूर्तिजापूर , अकोला , वाशिम, हिंगोली , पूर्णा जं., हजूर साहिब नान्देड, निजामाबाद, कामारेड्डी एवं मेडचल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 03 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होगें।
- गाडी संख्या 04817, जोधपुर-तिरूपति एक तरफा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.05.25 को जोधपुर से 14.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.00 बजे तिरूपति पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना , मकराना , कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, डकनिया तलाब, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, ईटावा, बैतूल, नागपुर, वर्धा जं., बल्ल्हारषाह, सिरपुर कागजनगर, भोपाल, मंचिर्याल, रामगुंडम, वरंगल , विजयवाडा, औंगोल , गूडूर एवं रेणिगुंटा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बे होगें।