PALI SIROHI ONLINE
श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम भक्तराज रमेशकुमार ओसवाल पहुंचे जुनीधाम खेतलाजी एवं ब्राह्मणी माता के दर्शन कर देश प्रदेश परिवार एवं श्रद्धालुओं के खुशी की की कामना
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम भक्तराज रमेशकुमार ओसवाल के नेतृत्व भामाशाह श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम पहुंचे जहां पर दर्शन कर देश प्रदेश एवं परिवार सहित भक्तों व श्रद्धालुओं के खुशहाली की कामना की इस अवसर पर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष प्रकाश वन गोस्वामी सचिव संदीप सिंह चारण कोषाध्यक्ष अशोकसिंह राजपुरोहित अभिशेकसिंह राजपुरोहित खरताराम चौधरी मोती सिंह राजपुरोहित भुपेंद्र सिंह राजपुरोहित सहित गणमान्य पदाधिकारी सदस्यों से मुलाकात कर विकास पर चर्चा की एवं विकास को लेकर प्लानिंग के तहत मौका निरीक्षण करते हुए कुछ कामों को सहमति दी एवं कुछ कामों के लिए निर्माण ठेकेदारों से बात चल रही है भक्तराज ने बताया कि ट्रस्ट कमेटी एवं ग्रामीणों के सानिध्य में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए स्नानागार एवं शौचालय नए बनाए जा रहे हैं नई ऑफिस बनाई जा रही है मंदिर का डॉम के साथ नया सेंड चांदी का पालन सहित करोड़ों रुपए का कार्य करवाए जाएंगे उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह धाम राजस्थान में ऐतिहासिक धाम में गिना जाएगा । बुधवार को भक्तराज रमेशकुमार ओसवाल जयेश फुलफगर विनोद कुमार परमार प्रमोद पालरेचा अभिजीत लुंकड़ संदीपसिंह चारण अशोक सिंह राजपुरोहित अभिशेष सिंह राजपुरोहित मोतीसिंह राजपुरोहित भुपेंद्र सिंह राजपुरोहित खरताराम जनवा सहित गणमान्य व्यक्तियों पदाधिकारीयों ने विकास को लेकर भक्तराज रमेशकुमार ओसवाल व भामाशाहों से चर्चा कि ।
फोटो संलग्न