
PALI SIROHI ONLINE
सोमेसर, पाली-सोमेसर के सापूनी में जलभराव की समस्या से लोग परेशान है। बारिश के मौसम में देवासी और मेघवाल वास जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलभराव हो जाता है। ऐसे में ग्रामीणों को 2 से 3 फीट तक के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस रास्ते पर छोटी पुलिया बनाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि सापूनी गांव में आंगनवाड़ी के पास देवासी और मेघवाल वास जाने वाले मुख्य मार्ग पर डीप में जलभराव हो गया है। इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार ये समस्या हर साल बारिश के मौसम में आती है। मार्ग पर 2 से 3 फीट तक पानी भर जाता है। इससे लोगों को गांव के चारों ओर घूमकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है।
मोहनलाल सेजू, गिरधारीलाल देवासी, छोगाराम प्रजापत, दलाराम चौधरी, मांगीलाल प्रजापत, सुरेश गर्ग, जसराज सेजू और चतराराम मेघवाल सहित कई ग्रामीणों ने इस समस्या को उठाया है। उन्होंने इस स्थिति के स्थायी समाधान के लिए डीप में एक छोटी पुलिया बनाने की मांग की है।


