
PALI SIROHI ONLINE
सोमेसर, पाली-पाली जिले के सोमेसर के निम्बाड़ा गांव में सोमवार रात को चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पेलावास स्थित बेरा आंगवा और वड़वा जाव में चोरों ने चार मकानों को निशाना बनाया।
बेरा आंगवा में चोरों ने बद्री सिंह, मदनसिंह और सवाईसिंह के बंद मकानों के ताले तोड़े। इन मकानों से हुई चोरी का विवरण मकान मालिकों के घर लौटने पर ही पता चल सकेगा।
वड़वा जाव में चोरों ने एक साहसिक वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने ओमसिंह के परिवार को कमरे में बंद कर दिया। फिर दूसरे कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। चोर लोहे की अलमारी से दो सोने की चूड़ियां और चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
घरवालों के शोर मचाने और पड़ोसियों को जगाने पर चोर भाग निकले। मंगलवार को पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
घटनास्थल पर गुड़ा एदला थाना अधिकारी कपूराराम चौधरी, खोंड चौकी प्रभारी प्रहलाद सिंह और एफएसएल टीम मौजूद रही। उप सरपंच बलवंत सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।