
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
सोजत के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी -विधायक शोभा चौहान
सोजत विधायक शोभा चौहान ने विधानसभा क्षेत्र के बगड़ी क्षेत्र वासियों के लिए एक और नई सौगात देने की दिशा में कार्यकर्ताओं के साथ दो करोड चार लाख की लागत से बनने वाली बगड़ी नगर बेरा गुलाब बाड़ी से शिव गौशाला डीकर वाया मालोबा की प्याऊ तक 4.5 किमी निर्माण होने वाले किसान पथ डामरीकरण सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया !
उल्लेखनीय है कि विधायक चौहान की अनुशंसा पर निदेशालय कृषि विपणन विभाग, जयपुर द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने पर कृषि उपज मंडी सोजत रोड द्वारा यह कार्य निर्माण करवाया जाएगा!
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौहान ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना ही मेरी पहली प्राथमिकता है, इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के डबल इंजन की सरकार संकल्पित है !
इस सड़क के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के दर्जनों बेरों पर रहने वाले किसानों एवं आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सकेगी ! विधायक चौहान ने मौके पर उपस्थित कृषि मंडी अधिकारियों से कहा कि सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय सीमा में पूरा किया जाए !
इस सड़क के स्वीकृत होने पर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रूघाराम सैणचा, पूर्व मंडल अध्यक्ष भंवर सेणचा, अनाराम सीरवी, मांगीलाल सेणचा सहित सैकड़ो किसानों ने विधायक चौहान का आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर की है !
इस अवसर पर प्रधान धोबली देवी, उप प्रधान कन्हैयालाल ओझा, बगड़ी मंडल अध्यक्ष पूनम सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेंद्रपालसिंह, पंचायत समिति सदस्य मनजीत सिंह, केलवाद सरपंच अमरसिंह, कृषि मंडी सचिव आरती, बगड़ी पंचायत समिति सदस्य ममता मोहन चोगानिया, जोगाराम, महेंद्र मेवाड़ा, भीष्म शर्मा, पंडित सुरेश ओझा, नरपतराज सोलंकी, ओमप्रकाश माली सहित कई आमजन उपस्थित रहे !