
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
शिक्षकों के आपसी विवाद से बिगड़ा विद्यालय का माहौल, ग्रामीणों में गहरा आक्रोश तालाबंदी कर उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन, पीईओ पहुंचे मौके पर
पाली, सोजत।
सोजत उपखंड के ग्राम पांचुण्डा खुर्द स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के बीच लंबे समय से चला आ रहा आपसी विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। विद्यालय समय में लगातार हो रहे विवाद और झगड़ों के चलते जहां विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं ग्रामीणों का आक्रोश भी चरम पर पहुंच गया है।
गुरूवार को नाराज़ ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी के नाम पंचायत प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (पीईओ) गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए समस्त स्टाफ को हटाने की मांग की।
गांव के समाजसेवी दलपत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी कई बार शिक्षकों को समझाइश दी गई और प्रशासन को शिकायतें भेजी गईं, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षकों के झगड़ों के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीईओ गजेंद्र सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश कर विद्यालय का ताला खुलवाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है, जहां बच्चों को अनुशासन, शिक्षा और संस्कार मिलते हैं, लेकिन यहां शिक्षक ही अनुशासनहीनता का उदाहरण बन रहे हैं। यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान संवाददाता द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सोजत से दुरभाष पर विद्यालय के तालाबंदी की जानकारी लेने पर बताया
इनका कहना
मौके पर पीईओ सियाट को भेजा गया है समझाइश कर विद्यालय सुचारू रूप से संचालित करवाया गया है
व जांच रिपोर्ट मंगाई गई है रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी
दलपत सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सोजत





