
PALI SIROHI ONLINE
पाली राजस्थान से संवाददाता जयनारायण सिंह टाक
“गौसेवा को समर्पित बड़ी पहल – मंत्री जोराराम कुमावत ने सवराड गौशाला में किए 3 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन”
सोजत रोड कस्बे के निकटवर्ती सवराड (शिवराजपुर )गांव स्थित श्री रूप रजत शिव गौशाला शिवराजपुर सवराड में शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम में गौसेवा को समर्पित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन संपन्न हुआ। गोपालन, पशुपालन एवं डेयरी, देवस्थान विभाग मंत्री श्री जोराराम कुमावत के करकमलों व भामाशाहों की उपस्थिति में कुल 1.5 करोड़ के लोकार्पण व 1.5 करोड़ के भूमि पूजन के कार्यों का उद्घाटन किया गया।
गौशाला अध्यक्ष चमनाराम सिरवी ने बताया कि इस अवसर पर गौशाला में तीन नवीन डॉम (टीन सेट), बड़ा चारा हॉल, मुख्य द्वार, ट्रैक्टर-टोली, ई-रिक्शा, पौधों के लिए पानी का टैंकर, ट्यूबवेल, कैमरे, कार्यालय में रंग-रोगन व फर्नीचर आदि कार्यों का लोकार्पण हुआ। आगामी निर्माण हेतु सरकारी व भामाशाह डॉम, पानी टंकी सहित कमरा, प्याऊ, गौमाता प्रतिमा स्थल, फाइबर डॉम आदि कार्यों का भूमि पूजन किया गया।
मंत्री श्री कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि “सरकार गौसेवा के लिए सदैव तत्पर है और विभिन्न योजनाओं के तहत सहयोग भी दे रही है।” उन्होंने सवराड गौशाला के लिए 18 लाख रुपये का अनुदान तथा 9 लाख रुपये की लागत से एक सरकारी डॉम देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सवराड में पशु चिकित्सालय खोलने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम में प्रधान मंगलाराम देवासी, उपप्रधान चौथाराम मेगवाल, सांसद प्रतिनिधि डी आर चौधरी सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। ग्राम पंचायत की ओर से 100 परिंडे पक्षियों के लिए वितरित किए गए। संस्था की ओर से मंत्री महोदय का 51 किलो की पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के भामाशाहों को साफा, दुपट्टा व गौमाता मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुरेश गुंदेचा, गंगाराम सिरवी, मोतीलाल, पर्वत सिंह, पेमाराम सिरवी, प्रकाश चंद आदि सहित अनेक ग्रामवासी व गौभक्त मौजूद रहे।


