
PALI SIROHI ONLINE
सोजत रोड-ग्राम पंचायत सेहवाज के मेलावास गांव के ग्रामीण पिछले 15 दिनों से आवागमन की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। सुकड़ी नदी पर बनी सीसी रपट टूटने और पानी भरने से गांव से पंचायत मुख्यालय तक का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। सामान्यतः मेलावास से सेहवाज की दूरी केवल 2 किमी है, लेकिन रपट जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को धुंधला व दादिया मार्ग से होकर 9 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 7 वर्ष पूर्व तेज बहाव में यह रपट टूट गई थी। तब से आज तक मरम्मत नहीं हुई। शेष रास्ता भी कच्चा होने से बरसात के दिनों में आवागमन पूरी तरह ठप हो जाताबच्चों की पढ़ाई पर असर सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों, खासकर लड़कियों को झेलनी पड़ रही है।
अभिभावकों को मजबूरी में बच्चों को लंबा रास्ता तय कर स्कूल छोड़ने और लेने जाना पड़ता है। पिछले वर्ष भी दो माह तक ऐसीही स्थिति बनी रही थी, जिससे पढ़ाई प्रभावित हुई। बीजेपी मीडिया संयोजक श्यामलाल सेन, गोपालराम भाटी, महेंद्रसिंह राठौड़, सहित ग्रामीणों ने बताया कि वे लगातार अधिकारियों से रपट की मांग कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।