
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
सोजत रोड थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर 312 किलो डोडा पोस्त बरामद, किया वाहन जप्त – तस्कर फरार
पाली। ज़िले में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के निर्देशन में, सोजत पुलिस उप अधीक्षक जेठू सिंह करनोत के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी जबर सिंह के नेतृत्व में सोजत रोड थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
खारड़ी गांव के पास संदिग्ध चारपहिया वाहन का पीछा किया गया।
तेज़ रफ्तार से भाग रहे तस्करों की गाड़ी सड़क पर पानी में फंस गई, अंधेरा होने के कारण इसी दौरान तस्कर मौका पाकर फरार हो गए।
तलाशी लेने पर वाहन से 312 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस ने गाड़ी ज़ब्त कर ली है और फरार तस्करों की तलाश तेज़ कर दी है।

