PALI SIROHI ONLINE
सोजत-खेत में काम करने के लिए वृद्ध महिला अपने घर से खेत की ओर जा रही थी। इस दौरान दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और महिला को रास्ता पूछने के बहाने बातचीत कर झांसे में लेते हुए उसके कान में पहनी हुई सोने की बालिया लूट कर ले गए। लूट के दौरान छीनाझपटी में महिला नीचे गिर कर घायल हो गई। घटना शुक्रवार करीब 9 बजे की निकटवर्ती धाकड़ी गांव की है। सूचना के बाद शिवपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश शुरू की
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव निवासी फैफी देवी (65) पत्नी हिमताराम सीरवी शुक्रवार सुबह गांव से अजीतपुरा जाने वाले मार्ग पर स्थित बेरा भूतिया पर अपने खेत पर काम करने के लिए जा रही थी। इस दौरान दो युवक बाइक पर आए। उन्होंने रास्ता पूछने के बहाने महिला को झांसे में लिया और मौका पाते ही उसके कानों में पहनी सोने की बालियां लूट कर ले गए। इस दौरान महिला नीचे गिर गई। सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और घायल महिला को इलाज के लिए सोजत अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आए।
सूचना के बाद शिवपुरा थाना से मुख्य आरक्षी किशनलाल कुड़ी मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने वृद्धा से अस्पताल में घटना की जानकारी ली। पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी है ओर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो फुटेज खंगाल रही है।