
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-कॉम्बेश्वर महादेव मंदिर काना कोलर परिसर में वर्षों पुरानी निर्मित विभिन्न समाजों की धर्मशालाओं की भूमि के उठे विवाद को लेकर कॉम्बेश्वर महादेव मंदिश ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश कुमार दवे संगठनों के प्राधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में वन विभाग की ओर से 19 धर्मशक्त्ताओं के निर्माण को अवैध बता उन्हें बेदखल करने के निर्गन को अनुचित एवं एक पक्षीय बताते हुर आक्रोश जताया।
प्रारंभ में कॉम्बेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दवे ने वन विभाग न्यायालय व एडीएम की अदालत की ओर से जारी किए आदेशों की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें पक्षकारों को नहीं सुना जाकर एक तरफा कारवाई की है, जो अनुचित है। बैठक को मंदिर इस्ट सदस्य नारायणलाल परियार, सतन धर्म सेवा समिति के संरक्षक बाबूलाल सुमेरपुर ने संबोधित किया।
वन विभाग एडीएम के निर्णयों को एक तरफा एवं 36 कौम के खिलाफ बताते हुए सर्व सम्मानों को एकजुट होकर धर्मशालाओं को सुरक्षित रखने का आह्वान किया।


