
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। वाटेरा रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए।
घायलों में खारा फली वाटेरा के रहने वाले देवाराम पुत्र तारा राम और भारजा निवासी महेंद्र पुत्र मोहन शामिल हैं। सभी घायलों को पहले रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। देवाराम और महेंद्र की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
एम्बुलेंस 108 के पायलट भीमाराम गरासिया और मेल नर्स राजेंद्र सिंह ने दोनों गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए सिरोही सरकारी अस्पताल पहुंचाया। ट्रॉमा सेंटर में मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई।


