
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रॉला की चपेट में आने से 20 भेड़ों की मौत हो गई। जबकि चार भेड़ घायल हो गई। घटनास्थल से फरार ट्रॉला को पुलिस ने बाद में जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में वेरावीलपुर के कट के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रॉला 24 भेड़ों को कुचलता हुआ घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे में 20 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे की सूचना पर ओम गजानन सेवा समिति के जुड़े गौ सेवक मौके पर पहुंचे, उन्होंने पशुओं की एम्बुलेंस को मौके पर बुलवाया और गंभीर घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से गौ शाला के लिए रवाना करवाया।
घटना की सूचना पर पालड़ी एम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से फरार हुए ट्रॉला को जब्त किया। पशुपालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हादसे में एक युवक भी घायल हुआ। जिसे अस्पताल के लिए रवाना किया गया है। घटना से वेरावील पुर पालड़ी एम गांव सहित अन्य गांवों के पशुपालकों में काफी ज्यादा रोष है।