PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में सदर थाना इलाके में वरली से पाडीव जाने वाले रास्ते पर 2 बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार लोग घायल हो गए है, जिनमें एक 5 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। सभी घायलों को निजी वाहन से सिरोही के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, पहाड़ी निवासी महेंद्र सुथार अपने 5 वर्षीय बच्चे के साथ बाइक पर सिरोही से पाड़ीव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, पाड़ीव से वरली हनुमान जी की तरफ आ रहे पाड़ीव निवासी कालूराम पुत्र पताराम गरासिया की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। यह दुर्घटना पाडीव जाने वाले रास्ते के पुलिया के ऊपर हुई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार महेंद्र सुथार और कालूराम गरासिया के पैर फ्रैक्चर हो गए। महेंद्र सुथार के साथ मौजूद बच्चे के घुटने पर चोट आई है।
हादसे के बाद कुछ राहगीरों ने कालूराम के साथ मारपीट की। इसी दौरान, मौके पर पहुंचे खांबल निवासी कृष्णपाल सिंह और एडवोकेट हनुमान सिंह सिंधल ने हस्तक्षेप कर घायल कालूराम को बचाया। उन्होंने अपने निजी वाहन से तीनों घायलों को तुरंत सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का इलाज शुरू किया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना दोनों पीड़ितों के परिजनों को भी दी।
