PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के माउंट आबू में तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक 25 फीट उछलकर नीचे गिरा। गंभीर घायल युवक का गुजरात के पालनपुर में इलाज चल रहा है। हादसा देलवाड़ा पार्किग के पास रविवार शाम को हुआ।
माउंट आबू सीआई सुरेश चौधरी ने बताया कि रविवार शाम को कुछ लोग सड़क किनारे खड़े होकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान पर्यटकों की तेज रफ्तार कार आई और युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक 25 उछलकर नीचे गिरा।टक्कर मारने के बाद कार घर की बाउंड्री से टकरा गई
पालनपुर में चल रहा इलाज
सीआई ने बताया कि युवक घर की बाउंड्री और कार के बीच फंस गया। पास मौजूद लोगों ने कार को पीछे कर उसे बाहर निकाला। युवक के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी है। जिसे इलाज के लिए माउंट आबू सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां से रेफर करने पर परिजन पालनपुर (गुजरात) लेकररवाना हो गए।
परिजनों के साथ घूमने आया था माउंट
सीआई ने बताया कि देलवाड़ा पुलिस चौकी पर मौजूद हेड कॉन्स्टेबल ने कार जब्त कर उसे थाने पहुंचाया। घायल युवक गुजरात के अंबाजी निवासी है। घायल अपने परिजनों के साथ घूमने के लिए माउंट आबू आया हुआ था।