
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही/शिवगंज माली समाज सेवा संस्थान (14 परगना) सिरोही के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक रविवार सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय स्थित छात्रावास सभा भवन में संस्थान अध्यक्ष हीरालाल माली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 9 मई को भक्त लिखमीदास महाराज के आयोजित होने वाले वार्षिक मेले की आमंत्रण पत्रिकाएं, बैनर व पंपलेट्स विभिन्न परगनों के सदस्यों को वितरण किए। इसके पहले बैठक में सभी सदस्यों ने आमंत्रण पत्रिकाओं का विमोचन किया।
प्रारंभ में संस्थान के मंत्री हीरालाल माली ने 9 मार्च को हुई बैठक कार्यवाही का पठन किया। प्रस्तावित कार्य करवाने की सदन को जानकारी दी। पंचम वार्षिक मेले में भोजन प्रसादी, चढ़ावों के लाभार्थियों, सामग्री भेंट करने वाले भामाशाहों का सम्मान करने, भोजनशाला के आजीवन सदस्य की दर 5100 रुपए करने, मंदिर प्रतिष्ठा की पत्रावलियों को व्यवस्थित करने के लिए पांच सदस्यों की कमेटी गठित करने, साफा, शॉल व चुनड़ी क्रय के लिए दो सदस्यों की कमेटी बनाने का निर्णय लिया।
फालतू खर्च पर अंकुश लगाने की उठी मांगः बैठक में अधिकांश सदस्यों ने सगाई शादी व अन्य आयोजनों में इस समय किए जा रहे फालतू खर्च पर अंकुश लगवाने, समाज के विवाह योग्य लड़के-लड़कियों का परिचय सम्मेलन व संस्कारी प्रशिक्षण शिविर रखने, शादी समारोह में हल्दी रस्म, प्री वेल्डिंग के नए रिवाज़ को खत्म करने, सात फेरे के लिए दूल्हा क्लीन शेव होने समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। कमेटी गठित की गई। चौदह परगनों के 25 सदस्य बनाए।
सदस्यों ने किया डाइनिंग हॉल का अवलोकन : बैठक के बाद संस्थान के पदाधिकारियों व सदस्यों ने छात्रावास परिसर में निर्माणाधीन डाइनिंग हॉल का अवलोकन किया। बैठक में छगनलाल माली, बाबूलाल परिहार, जगदीश कुमार, भरत कुमार, अचलाराम गहलोत, शिवलाल माली, मांगीलाल गहलोत, रमेश कुमार माली, मोहनलाल सोलंकी, भगवान राम, भैराराम, लादा राम व भूताराम समेत समाज बंधु उपस्थित रहे। बैठक के अंत में संस्थान अध्यक्ष हीरालाल माली ने सभी जनों का आभार जताया।