
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में अधिगम संवर्धन कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। स्कूल में 9 पदों पर शिक्षकों की आवश्यकता है।
नियुक्त शिक्षक 1 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक पढ़ाएंगे। रिक्त पदों में वरिष्ठ शिक्षक गणित, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान व्याख्याता, जीव विज्ञान व्याख्याता, गृह विज्ञान व्याख्याता, संस्कृत व्याख्याता, अंग्रेजी व्याख्याता और वाणिज्य संकाय में अर्थशास्त्र व लेखाशास्त्र व्याख्याता शामिल हैं।
कक्षा 6 से 10 के शिक्षकों को 200 रुपए प्रति घंटा प्रति विषय और कक्षा 11-12 के शिक्षकों को 300 रुपए प्रति घंटा प्रति विषय का मानदेय दिया जाएगा। प्रत्येक विषय के लिए 60 घंटे का शिक्षण कार्य निर्धारित है।
कक्षा 6 से 10 के सभी विद्यार्थियों को सभी विषयों का शिक्षण दिया जाएगा। कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को प्रति संकाय अधिकतम तीन विषयों का शिक्षण मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा और शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य हीरा खत्री या पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव को 31 जुलाई 2025 तक जमा करा सकते हैं।