
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के उबागरा गांव में एक महिला को खेत में काम करते समय कोबरा ने डस लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार दीपी (24) पत्नी मोयला राम खेत में काम कर रही थी। जब झाड़ियों से निकलकर कोबरा ने उनके दाहिने पैर के अंगूठे के पास डस लिया। घटना के कुछ ही मिनटों में महिला की स्थिति बिगड़ने लगी और वह अचेत हो गईं। एंबुलेंस 108 के पायलट पंकज कुमार और मेल नर्स महेंद्र कुमार ने तुरंत महिला को रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
अस्पताल के डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सांप के काटने के बाद मरीज को रस्सी से बांधने के बजाय तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज कराना चाहिए।