PALI SIROHI ONLINE
सिरोही के रेवदर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। क्षेत्रीय विधायक मोतीराम कोली ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें क्षेत्र में होने वाले सरकारी कार्यक्रमों में न तो आमंत्रित किया जा रहा है और न ही शिलान्यास पट्टिका में उनका नाम अंकित किया जा रहा है।
विधायक मोतीराम कोली ने बताया कि 16 जनवरी 2025 को रेवदर उपखंड मुख्यालय पर आयोजित विकास कार्य के शिलान्यास समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। इससे पहले 23 दिसंबर 2024 को रेवदर अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के उद्घाटन कार्यक्रम में भी यही स्थिति रही। इस तरह की लगातार अनदेखी से न केवल विधायक पद की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि आम जनता की भावनाएं भी आहत हुई हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार और पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भी हस्तक्षेप किया है। उन्होंने सिरोही जिला कलेक्टर से वार्ता कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।