
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिला समस्त राशन डीलर सेवा संस्थान के चुनाव गुरुवार को सारणेश्वर महादेव के देवासी समाज धर्मशाला में संपन्न हुए। इस दौरान सर्वसम्मति से मुकेश कुमार अग्रवाल को चौथी बार जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया।
जिले के सभी राशन डीलरों की उपस्थिति में वार्षिक चुनाव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रवर्तन निरीक्षका अस्मिता मीणा और सोनल राणावत भी मौजूद रहीं। सभी डीलरों ने एकमत होकर मुकेश कुमार अग्रवाल के पक्ष में अपना समर्थन दिया।
कार्यक्रम में गणपत जोशी, भरत जोशी, वचनाराम कोली, अशोक अग्रवाल, पोपट भाई, युवराज सिंह, चंदन रावल, नटवरलाल, दलपत सिंह, विनोद मीणा, खेताराम, कृष्ण कुमार, कीकाराम देवासी समेत जिले के अन्य प्रमुख डीलर उपस्थित रहे। बहादुर सिंह, छगन कलावत, मानाराम माली, वीरकाराम देवासी, राणाराम, शंभू लाल अग्रवाल, नरेश भाई, अर्जुन सिंह, देवी लाल भाटी, भगवानदास, प्रकाश सेन और नारायण सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए।


