
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही/सिरोही के भूतगांव स्थित बाबा रामदेव मंदिर में शनिवार रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सोने का मुकुट, चांदी के गहने और दानपात्र चुराकर फरार हो गए।
रविवार सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुबह 9 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर का निरीक्षण किया। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।
ग्रामीणों के अनुसार इस क्षेत्र में अब तक 15 से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस गश्त न होने के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में आक्रोश है।
भूतगांव के रामदेव मंदिर से हुई चोरी ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।