PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में सोमवार देर शाम से बरसात का दौर वापस एक बार फिर से शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह 8:00 बजे तक माउंट आबू में 75 और सिरोही में 70 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जबकि दूसरे बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है।
सोमवार शाम करीब 5:15 बजे के बाद से बारिश का दौर धीरे-धीरे कर तेज हुआ। रात को रुक-रुक कर बरसात होती रही, जबकि सुबह 6:00 बजे भी अच्छी तेज बारिश दर्ज की गई। मंगलवार सुबह बीते 24 घंटे के दौरान माउंट आबू में 75 एमएम, सिरोही में 70 एमएम, रेवदर में 45 एमएम, पिंडवाड़ा में 37 और शिवगंज में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि आबूरोड में बिल्कुल बारिश दर्ज नहीं की गई। बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है।
रेवदर तहसील के सबसे बड़े टोकरा बांध ओवरफ्लो है, जबकि छोटे बांधों में आबू रोड के बागरी, पिंडवाड़ा के वासा, स्वरूप सागर तथा वालोरिया आबू रोड का चिनार बांध ओवरफ्लो है। बारिश होने के साथी मौसम में लगातार ठंडक सी घुल रही है।
जिला प्रशासन के ध्यान नहीं देने के कारण जगह-जगह रास्तों पर भी पानी भरा हुआ है। सिरोही जिला मुख्यालय के मुख्य मंदिर सारणेश्वर जी जाने के लिए लोगों को पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में पहले की तरह आज भी पानी का भराव लगातार जारी है। कमोबेश यही हालत और परिस्थितियों महात्मा गांधी स्कूल के मुख्य दरवाजे पर बनी हुई है।