
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सिरोही के वालोरिया गांव में अज्ञात बीमारी का कहर, पिता-पुत्र की मौत, 50 बच्चों के सैंपल जांच हेतु भेजे
सिरोही जिले के वालोरिया गांव में अज्ञात बीमारी से पिता-पुत्र की मौत हो जाने से गांव में दहशत फैल गई है। घटना की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और तत्काल जांच टीम को मौके पर भेजा गया।
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी के निर्देश पर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा दल गांव पहुंचा। टीम में डॉ. विनय सोनी, भरत मीणा, विश्वास, धर्मेंद्र मीणा, एएनएम सरिता, नारंगी मीणा व भूरी देवी शामिल थे।
टीम ने मौके पर बीमार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और मृतक परिजनों में से बीमार दो सहित कुल चार लोगों को गंभीर हालत में सिरोही रेफर किया। वहीं करीब 50 बच्चों व अन्य ग्रामीणों के सैंपल जांच हेतु एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
गांव में अचानक हुई मौतों और बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने से दहशत का माहौल है। चिकित्सा विभाग के अनुसार सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर निगरानी कर रही है।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


