
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सिरोही पत्रकार के साथ मारपीट को लेकर आई एफ डब्ल्यू जे इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स जालौर के पत्रकारों में सोपे ज्ञापन
तखतगढ 11 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ एक जुलाई को हुए मारपीट के घटनाक्रम को लेकर प्रदेश के अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे ने आक्रोशित रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री के नाम समस्त जिलों में जिला कलेक्टर को चेतावनी स्वरूप ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। उसी क्रम में आज जालोर जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों का साथ लेते हुए ज्ञापन सौंपकर पुरजोर मांग करी , कि पत्रकार पर हमलें के आरोपियों व इस प्रकरण में लिप्त अन्य अधिकारियों जिनकी शह पर यह कृत्य किया गया था , उनपर शीघ्र अतिशीघ्र कड़ी से कड़ी व संतुष्टिप्रद कार्रवाई करें । साथ ही आई एफ डब्ल्यू जे संगठन की प्रमुख मांग पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाए।
संगठन की प्रदेश इकाई द्वारा लिए गए निर्णयानुसार यदि जिला स्तरीय ज्ञापनों पर भी राज्य सरकार पत्रकार के साथ मारपीट की इस घटना को गंभीरता से नहीं लेती है तो राजधानी जयपुर में संगठन के आव्हान पर हजारों की संख्या में पत्रकार व विभिन्न सामाजिक संगठन एकत्रित होकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे , जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी फिर राज्य सरकार की ही होगी ।