
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के भाजपा नेता जब्बर सिंह चौहान ने राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को लेटर लिखकर बताया कि राजस्थान रोडवेज और निजी बसें रात 8 बजे के बाद यात्रियों को पिंडवाड़ा बस स्टैंड की बजाय जनापुर चौराहे पर उतार रही हैं। उन्होंने यात्रियों को निर्धारित बस स्टैंड पर छोड़ने की मांग की है।
यह क्षेत्र आदिवासी इलाका है, जहां यात्रियों के साथ लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं। यात्रियों को जनापुर चौराहे से पिंडवाड़ा तक 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इससे अल्ट्राटेक सीमेंट और वोलकेम में काम करने वाले श्रमिकों को परेशानी होती है। विशेषकर रात में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
चौहान ने बताया कि बस परिचालक सिरोही रोड का टिकट देते हैं, लेकिन यात्रियों को जनापुर चौराहे पर उतार देते हैं। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के लिए जनापुर चौराहे पर पुलिस चौकी स्थापित करने की भी मांग की है।
राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी राजकुमार सागर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग को पत्र भेजा है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के विशिष्ट सहायक भगवत सिंह राठौड़ ने राजस्थान राज्य पथ एवं परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


