
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के कृष्णगंज से इसरा जाने वाले मार्ग पर शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर मायला गोड़ नदी की रपट पर काई में पर्यटकों से भरी मिनी बस फिसलकर नदी में गिर गई। हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं। बस के नदी में पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
बस में यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिर गए थे। उनका सामान भी इधर-उधर बिखर गए। हादसे के बाद बस में सवार लोगों ने एक-दूसरे की मदद से खुद को बाहर निकाला। आसपास के गांव के लोग भी मदद के लिए पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मायला गोड़ नदी पर बनी रपट पर हर साल बारिश के दौरान काई जम जाती है। इसके कारण वाहन अक्सर फिसलते रहते हैं। दुपहिया वाहन ड्राइवरों को अक्सर चोटें आती हैं। कई बार लोगों के हाथ-पैर फ्रैक्चर भी हो चुके हैं।
इससे पहले भी ऑटो रिक्शा, ट्रक और बसें फिसलने की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से गुजरने वाली 10 में से 5 बाइक फिसलने के बाद ही नदी पार करती हैं। लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने आज तक इस समस्या का समाधान नहीं निकाला है।