
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-राजस्थान संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के बैनर तले संविदा कर्मचारियों ने सिरोही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों ने 4 हजार की जगह 15 हजार स्थायी भर्तियां निकालने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष कुणाल गोस्वामी के नेतृत्व में बुधवार दोपहर को कलेक्टर अल्पा चौधरी को ज्ञापन दिया गया। कर्मचारियों ने नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती में 10, 20 और 30 बोनस अंकों की मांग रखी है।
कर्मचारियों का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार ने उनके साथ भेदभाव किया। 2023 की कोविड भर्ती में 5 दिन, 10 दिन या एक महीना काम करने वालों को 15 अंक दिए गए। वहीं सालों से काम कर रहे कर्मचारियों को 30 बोनस अंक देकर भर्ती से वंचित रखा गया।
डबल इंजन की सरकार से कर्मचारियों ने मांग की है कि वर्तमान में काम कर रहे संविदा कर्मियों को लाभ पहुंचाया जाए। ज्ञापन देने के दौरान कपिल गर्ग, राजू जीनगर, भंवरलाल हिंडोनिया, हरीश चंदेल, विपेंद्र सिंह, कांतिलाल डामोर और शिवराज सिंह मौजूद रहे।


