
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-खेत में बिजली का तार हटाने के दौरान दो किसानों की करंट लगने से मौत हो गई। मामला पाली जिले के सोजत क्षेत्र के चंदावल थाना क्षेत्र का गांव खोखरा का है
सोजत डीएसपी जेठूसिंह ने बताया-घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है। किसान भूराराम (70) और भंवरलाल (45) खेत में जुताई के लिए पहुंचे। जहां लगे एक बिजली पोल के पास अर्थ का तार नीचे लटकर खेत में पड़ा हुआ था। इस दौरान वहां पर लगे बिजली पोल के पास एक अर्थ का तार नीचे लटक कर खेत में पड़ा हुआ था। जब दोनों तार को हटा रहे थे, उसी दौरान तार का ऊपरी हिस्सा बिजली लाइन से टच हो गया। जिससे अर्थ के तार में करंट दौड़ गया और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया-शाम 4 बजे परिवार का सदस्य चाय देने के लिए देने के लिए खेत में पहुंचा तो दोनों तार से चिपके हुए जमीन पर पड़े थे। इस पर फौरन बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई को बंद कराया।
सरपंच लुंबाराम ने बताया-तार पिछले दो महीने से लटका हुआ है। कई बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
इसके बाद नाराज परिजन और ग्रामीण मौके पर ही शव रखकर बैठ गए हैं। ग्रामीण 50-50 लाख का मुआवजा और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सूचना पर सोजत डीएसपी जेठूसिंह, तहसीलदार दिलीप सिंह, थाना अधिकारी चंदावल किशनाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश शुरू की।
इस दौरान मौके पर सरपंच लुंबाराम, ग्रामीण गोपाल सिंह, राजेंद्र मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हैं।


