
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-चौहाबो के 14 सेक्टर में ज्यूस की दुकान पर खड़े जीजा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या करने के आरोपी साले और उसके सहयोगी को चौहाबो थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल करवा खून से सने उनके कपड़े और जूते बरामद किए हैं।
चौहाबो थानाधिकारी ईश्वर चंद पारीक ने बताया कि नुमान खान उर्फ फिरोज (29) हत्याकांड के मुख्य आरोपी चौहाबो 14 सेक्टर निवासी समीरुद्दीन उर्फ समीर (24) पुत्र अलीमुद्दीन शेख और चांदपोल स्थित मेघवालों की बस्ती निवासी सूरज उर्फ सुजल गंगवानी उर्फ बंगाली (22) पुत्र भगवानदास मेघवाल को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले में आगे की जांच के लिए इनसे पूछताछ की जाएगी। फिलहाल दोनों आरोपियों के खून से सने हुए कपड़े और जूते बरामद कर किए हैं। दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाया गया है।
चौहाबो सेक्टर-14 की ज्यूस की दुकान पर किया था हमला… गौरतलब है कि 5 जून रात करीब 10:30 बजे चौहाबो 14 सेक्टर निवासी नुमान खान उर्फ फिरोज (29) पुत्र युनूस खान और रफीक (29) पुत्र अब्दुल रहमान रिमझिम ज्यूस की दुकान पर खड़े थे। जहां समीरुद्दीन उर्फ समीर और सूरज उर्फ सूजल गंगवानी उर्फ बंगाली वहां पर आए और नुमान के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बीच-बचाव करने गया रफीक भी चाकू के हमला से घायल हो गया। दोनों को एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां नुमान खान उर्फ फिरोज को डॉक्टरों ने मृत बता दिया। हमला कर दोनों आरोपी फरार हो गए। जिनको चौहाबो थाना पुलिस अजमेर के मांगलियावास से पकड़कर लाई। आरोपियों को रिमांड पर लिया।


