PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी नरेगा कानून खत्म कर ग्रामीणों के रोजगार अधिकार छिनने के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर विरोध जताया। नरेगा बचाओ, अरावली बचाओ के नारो से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस अवसर पर भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगे।
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। लोढ़ा ने जिला कलेक्टर से कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल द्वारा 15 दिन पूर्व राम झरोखा मंदिर पट्टा प्रकरण में ज्ञापन दिया गया था। इस पर कलेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट आज ही आई हैं, हम कार्रवाई कर रहे हैं।
लोढ़ा ने जिला कलेक्टर से कहा कि आरएसएस के सहयोगी संगठन को 99 साल की लीज पर स्कूल की भूमि लॉटरी के जरिए दी गई है। मामले में जिला कलेक्टर ने बताया कि देवस्थान विभाग कार्रवाई कर रहा हैं।
संयम लोढ़ा ने पुलिस अधीक्षक से एनएसयूआई छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने के मामले में बातचीत की और कहा कि बच्चों पर गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वे न्याय सुनिश्चित करेंगे।

