
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सीरोही-कोयले का अवैध कारोबार करने का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार।घटना विवरणः दिनांक 18.07.2025 को दिनेश एम.एन. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध राजस्थान के निर्देशन में सीआईडी सीबी टीम द्वारा भुजेला सरहद में कोयला मिश्रित करने के अवैध कारोबार पर रेड कर मौके से कोयला मिश्रित करने के लिए राख, डस्ट, कोयला व वाहन फैक्ट्री में पाये गये जिस पर टीम द्वारा स्थानीय पुलिस रोहिडा थानाधिकारी माया पण्डित उ.नि. मय् जाब्ते को मौके पर बुलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर फैक्ट्री से एक ट्रक कोयले से भरा हुआ, फोकलेन मशीन व एक अन्य ट्रक तथ फैक्ट्री में कोयले के पांच ढेर व अन्य मिक्स कोयले को जब्त किया जाकर मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान के विरूद्ध प्रकरण संख्या 129 दिनांक 19.07.2025 धारा 303(2),318 (4), 316 (2), 316 (3), 61 (2) बीएनएस पीएस रोहिडा में दर्ज किया जाकर अनुसंधान हवाले कमलसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज के किया गया। कार्यवाही विवरणः डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियो को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देशित करने पर प्रभूदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
उक्त अवैध कारोबार का मुख्य अभियुक्त महमद ईदरिश पुलिस कार्यवाही की भनक लगने पर फरार हो गया था। जो अपनी सकुनत के आस पास जगह बदल-बदलकर फरारी काटने लगा। टीम द्वारा लगातार अथक प्रयास किया जाकर तकनीकी स्त्रोत के आधार पर मुख्य अभियुक्त महमद ईदरिश को गुजरात से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। मुलजिम को बाद पुछताछ के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से अवैध कारोबार के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। तथा उक्त नेटवर्क कहां तक फैला है जिसके बारे में विस्तृत पुछताछ की जा रही है। उक्त प्रकरण में अब तक कुल 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तः महमद ईदरिश पुत्र महमद हुसैन उर्फ बसु भाई जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी जुना गंज बाजार थरा पुलिस थाना थरा जिला बनासकांठा गुजरात।
पुलिस टीमः-
- कमलसिंह उ.नि., थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज।
- बाबूलाल कानि. 410 पुलिस थाना सरूपगंज।
- दिनेश कुमार कानि. 807 पुलिस थाना सरूपगंज।
- पुखराज कानि. 61, पुलिस थाना सरूपगंज।
- दिनेश कुमार कानि. 124, पुलिस थाना सरूपगंज।
- तेजाराम कानि. 464 पुलिस थाना सरूपगंज।
- रमेश कुमार कानि. 773 डीसीआरबी सिरोही।
- सुरेश कानि. 460, डीसीआरबी सिरोही।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


