
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को राहत देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढा दी है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि अब गैर ऋणी किसानों के लिए 14 अगस्त और ऋणी किसानों के लिए 30 अगस्त कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है।
बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रबंधक आरपी यादव ने बताया कि किसान सभी अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। किसानों की सहायता के लिए केंद्र सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर 14447 और व्हाट्सएप चैट नंबर 7065514447 भी जारी किया है। उन्होंने बताया कि फसल बीमा करते समय बैंक की ओर से किसी समस्या से संबंधित शिकायत हो तो आबूरोड में रविंद्र कुमार 8929351057, रेवदर में वीरेंद्र कुमार 9983567674, देलदर में भरत कुमार 9680013919, पिंडवाड़ा में दयाराम 9587385698, शिवगंज में समय सिंह मीणा 9785559217 तथा सिरोही में सुभाष कुमार यादव 7704078582 तहसील समन्वयक से संपर्क करें।


