
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन सरुपगंज
सिरोही-जालोर-सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने सुजलाम सुफलाम नहर को नर्मदा कैनाल से जोड़ने का प्रस्ताव रखा।
सांसद ने बताया कि खोसला कमेटी की 1965 की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात-राजस्थान सीमा पर कडाणा बांध प्रस्तावित था। 1 अक्टूबर 1966 को दोनों राज्यों के बीच माही जल बंटवारा समझौता हुआ। इस समझौते के तहत गुजरात के खेड़ा जिले को कडाणा बांध से तब तक पानी मिलना था, जब तक नर्मदा का पानी नहीं पहुंचता।
अब खेड़ा जिले को नर्मदा का पानी मिल रहा है। इसलिए समझौते के अनुसार कडाणा और माही बांध के पानी का दो-तिहाई हिस्सा सिरोही-जालोर का है। वर्तमान में कडाणा बांध का पानी ओवरफ्लो होकर सुजलाम नहर के जरिए समुद्र में जा रहा है।
वापकॉस कंपनी गुड़गांव के सर्वे के मुताबिक 37 साल में 27 बार ओवरफ्लो से 1.30 लाख एमसीएम पानी समुद्र में बह गया। सांसद चौधरी ने जल शक्ति मंत्रालय से गुजरात और राजस्थान सरकार की बैठक बुलाने की मांग की है। इससे डार्क जोन जिला जालोर और सिरोही को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा।
चा
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान