
PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन
सिरोही-हत्या के मामलें में फरार थाना स्तरीय टॉप-10 में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार डॉ. प्यारे लाल शिवरान जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृत्ताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में भवानीसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पिण्डवाडा के नेतृत्व में पुलिस थाना पिण्डवाडा टीम द्वारा हत्या के मामले में वांछित अपराधी कैलाशसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी विरोली पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही को गिरफ्तार किया।
घटना विवरणः- प्रार्थी शरीफ खॉन पुत्र हुसैनखॉजी जाति मौसला मुसलमान निवासी सानवाडा ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 23.03.2024 को मैं और मेरा परिवार अपने घर में बैठे हुये थे की काले रंग कि स्कार्पिओ कार लेकर जसराजसिंह, रविन्द्रसिंह, जनकपालसिंह पुत्र जब्बरसिंह लाठियों व तलवारों से लैस होकर आये व मेरे व मेरे परिजन के साथ मारपीट की। मेरे पिता हुसैनखॉन के की हत्या कर दी। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः- कैलाशसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी विरोली पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
- भवानीसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
- जितेन्द्रसिंह कानि 337 पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
- लोकेश कुमार कानि 627 पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।


