
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सदर पुलिस ने डंपर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से 2 दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस के अनुसार 3 फरवरी को रामपुरा निवासी पंकज कुमार पुत्र फुलाराम सुथार ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि आरोपी शाहरुख व उनके साथियों सोशल मीडिया पर डंपर बेचने का विज्ञापन दिया था। उन्होंने संपर्क किया। बाद में डंपर दिखाया और डंपर बेचने के नाम पर 3 लाख ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने टीमें गठित कर अलग-अलग जगह दबिश दी। पुलिस ने गैंग के मुख्य आरोपी जोधपुर निवासी मोहम्मद शाहरुख बलिम पुत्र मोहम्मद आमीन को रणसीगांव से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। मामले में पूर्व में पुलिस ने आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार किया था, जो जमानत पर है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से 2 दिन की रिमांड पर भेजा है।