
PALI SIROHI ONLINE
सिरोहि-कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन डीओआईटी सभाग सभागार में किया गया।
जनसुनवाई में आमजन से स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने, आवासीय कॉलोनी मे सुविधाओं के लिए, राजस्व भूमि से अतिक्रमण हटाने, नाडी की पाल दुरुस्त कराने, पेयजल व्यवस्था सुचारू कराने, पेंशन प्रारंभ कराने, रास्ता खुलवाने, स्थगन आदेश की पालना कराने, पुश्तैनी जमीन दिलाने व म्यूटेशन भराने सहित विभिन्न विभागों के प्रकरण प्राप्त हुए। इस पर कलेक्टर चौधरी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये।
चौधरी ने समीक्षा के दौरान कहा कि सभी विभागीय अधिकारी विभिन्न माध्यमों से का निस्तारण प्राप्त त्वरित कर परिवेदनाओं नियमानुसार आमजन को राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवेदना प्राप्त होने पर समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए जिससे सभी संबंधित को राहत मिल सके। उन्होंने प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण में औसत निस्तारण समय कम करने तथा संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने की बात कही। इस दौरान एसपी अनिल बेनीवाल, सीईओ प्रकाश चंद अग्रवाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


