PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सम्पति सम्बन्धी प्रकरणो में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में कैलाशदान नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 27.09.2024 राजकीय महाविद्यालय के विज्ञान भवन के इग्नु अध्ययन केन्द्र का ताला तोडकर किताबे, फाईलें व दस्तावेज चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही विवरणः सुरेश कुमार हाल समन्वयक ईग्नु स्टडी केन्द्र राजकीय पीजी महाविधालय सिरोही ने रिपोर्ट पेश कि दिनांक 27.09.2024 राजकीय महाविद्यालय सिरोही के विज्ञान परिसर में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के ताले तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री, फाइले एवं अन्य सामग्री जिसमें इग्नू की अध्ययन सामग्री की पुस्तको संख्या 1500 के करीब, परीक्षा संबंधी गोपनीय खाली उत्तर पुस्तिकाएं 800 करीब, परीक्षा संबंधी पुराने अभिलेख की फाइले फोल्डर इत्यादि 30 करीब, अन्य दस्तावेज एवं कागजात, टोर्च 01 आदि। वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाकर अज्ञात मुल्जिम व माल की पतारसी हेतु थाना से विभिन्न टीमें गठित कर अज्ञात मुल्जिमानों की तलाश शुरू की गई। टीमों द्वारा जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। तकनिकी साधनों की मदद व विशेष मुखबिरान की सूचनाओं का संकलन कर विश्लेषण किया गया। वारदात में शरीक मुल्जिमान खेताराम जोगी, भेराराम जोगी व राजु उर्फ वना जोगी को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की ईत्तलानुसार चोरी किये गये सामान बेचने के स्थान हरिओम ट्रेडर्स रिको एरिया सिरोही से संपूर्ण माल मशरूका बरामद किया गया व चोरी का सामान खरीदने वाले दिनेश कुमार बंजारा को भी गिरफ्तार किया जाकर संपूर्ण वारदात का खुलासा किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. खेताराम पुत्र भीमाराम जाति जोगी उम्र 22 साल निवासी जावाल पुलिस थाना बरलुट हाल ठाकर बावसी सादुलपुरा सिरोही।
2. भेराराम पुत्र मगना राम जाति जोगी उम्र 22 साल निवासी बागसीन पुलिस थाना पालडी एम।
3. राजु उर्फ वना पुत्र चन्दु राम जाति जागी उम्र 22 साल निवासी वीरवाडा पुलिस थाना
वीरवाडा हाल खेतलाजी मन्दिर के पास माली समाज छात्रावास रोड सिरोही।
4. दिनेश कुमार पुत्र चुन्नीलाल जी जाति बंजारा उम्र 23 साल निवासी माण्डवा पुलिस थाना सिरोही सदर हाल संचालक हरिओम ट्रेडर्स रिको एरिया सिरोही।
पुलिस टीमः-
1 कैलाशदान निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
2 चुन्नीलाल उनिपु कोतवाली सिरोही।
3 भुरीसिंह हैड कानि 277 कोतवाली सिरोही।
4 वागाराम हैड कानि 235 कोतवाली सिरोही।
5 हरीश कुमार कानि 87 कोतवाली सिरोही।
6 पृथ्वीसिंह कानि 171 कोतवाली सिरोही।
7 दिलीप सिंह कानि 173 कोतवाली सिरोही।
8 कुम्भाराम कानि 343 कोतवाली सिरोही।
9 कपिलेदव कानि 396 कोतवाली सिरोही।
10 महावीरसिंह कानि 702 कोतवाली सिरोही।
11 गणपतलाल कानि 841 कोतवाली सिरोही।