
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के शिवगंज थाना क्षेत्र के देवली गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शव का बाहर निकाला गया।
घटना उस समय हुई जब भंवर कंवर (80) पत्नी अमर सिंह किसी जरूरी काम से कृषि कुएं पर गई थीं। अचानक उनका पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ने से वह लगभग 80 फीट गहरे कुएं में जा गिरीं।
परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत गोताखोरों को बुलाया और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही शिवगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल भूराराम दल के साथ मौके पर पहुंचे।
गोताखोरों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को शिवगंज सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


