
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। सिरोही | उच्चाधिकारियों के आदेशों की पालना नहीं कर
अपने कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर बीएलओ भाग संख्या 127 को एसडीएम हरिसिंह देवल ने 17 सीसीए को नोटिस देकर 16 मई तक स्पष्टीकरण उपस्थित होकर पेश करने के निर्देश दिए हैं। जवाब नहीं देने पर 17 सीसी के तहत एक तरफा कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि तहसील सिरोही के भाग संख्या 127 में बीएलओ कुलदीप सिंह चंगेरीवाल पूर्व प्राथमिक शिक्षक मगारावि जावाल द्वारा नियुक्ति दिनांक 10 जनवरी 25 से आदिनांक जिला निर्वाचन द्वारा प्रदत्त कार्यों के लिए आदेशों की अवहेलना की जा रही है। इस संबंध में 13 मई को तहसीलदार सिरोही ने पत्र उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहलेना करने, कार्मिकों के फोन रिसीव नहीं करने व आदेशों की अवहेलना की शिकायत की है। बीएलओ के पद पर नियुक्ति के पश्चात् पूर्व बीएलओ से आदिनांक तक चार्ज नहीं लिया।


