
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के मेरमांडवाडा में बाबा रामदेव मंदिर की तीन दिवसीय प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने भील समाज के गौरवशाली इतिहास को याद किया। उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।
बिरसा मुंडा को अंग्रेजों ने जेल में बंद कर दिया था। अंग्रेजों को डर था कि वे लोगों को जागृत करेंगे और उनके अधिकारों के लिए लड़ेंगे। इसलिए उन्होंने जेल में उनके पानी में जहर मिला दिया। आज बिरसा मुंडा स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता के रूप में याद किए जाते हैं।
लोढ़ा ने महाराणा प्रताप की सेना में राणा पूंजा भील के योगदान का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अकबर की सेना के साथ युद्ध में हकीम खान सूरी और राणा पूंजा भील ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कार्यक्रम में लोढ़ा ने भील समाज के विकास के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज के लिए छात्रावास हेतु जमीन आवंटित की गई है। रेवदर में भी निःशुल्क जमीन दी गई है। वाडेली, वाण, पालडी और आलपा में सभा भवन का निर्माण करवाया गया है।
लोढ़ा ने कहा कि व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में जन्म ले, अपने पुरुषार्थ से वह अपनी मंजिल पा सकता है। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करें, क्योंकि बच्चे भी दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे।