
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल सिरोही ने रक्षाबंधन पर्व पर अनोखी पहल की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और जिला अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने सिरोही कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों को राखी बांधी।
इस मौके पर बहनों ने जवानों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनसे सुरक्षा का वचन लिया। पुलिसकर्मियों ने भी सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और कहा कि वे सुरक्षा के प्रति हमेशा संकल्पित हैं। मौजूद महिलाओं ने कहा कि समाज को चलाने वाले पुलिसकर्मी हमारी रक्षा करते हैं, इसलिए उन्हें रक्षा सूत्र बांधना हमारा कर्तव्य है।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमलता पुरोहित, नगर मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, महामंत्री प्रकाश पटेल, कैलाश मेघवाल समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक रामलाल मेघवाल और सहसंयोजक पूजा भायल, जया दवे ने इस आयोजन को सफल बनाया।
इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। ज्योतिष एवं वास्तुविद आचार्य प्रदीप दवे के अनुसार इस बार भद्रा नहीं होने से पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी। राखी बांधने के शुभ मुहूर्त सुबह 7:49 से 9:27 तक, दोपहर 12:17 से 1:09 तक अभिजित वेला, दोपहर 2:21 से शाम 5:37 बजे तक लाभ-अमृत वेला और शाम 7:15 से 8:45 तक सौभाग्य वेला में श्रेष्ठ रहेंगे।