
PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन
पिंडवाड़ा सिरोही
सीरोही-जिले का सबसे बड़ा वेस्ट बनास बांध हुआ ओवरफ्लो
सिरोही जिले में लगातार हो रही बारिश ने नदी-नालों में तेज बहाव ला दिया है। इसी के चलते जिले का सबसे बड़ा वेस्ट बनास बांध पूरी तरह भर गया और देर रात 11:18 बजे बांध से पानी का बहाव शुरू हो गया।
बांध की 24 फीट भराव क्षमता पूरी होने के बाद पानी ओवरफ्लो होकर बाहर निकलने लगा।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अशोक पुरोहित ने जानकारी दी कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और विभाग की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है।
बांध के ओवरफ्लो होने से किसानों और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्र के तालाब और नदियाँ लबालब हो चुकी हैं, जिससे आने वाले दिनों में सिंचाई और जल भंडारण को लेकर बड़ी राहत मिली है
