
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिला स्तरीय बाल वाहिनी योजना की बैठक एसपी डॉ. प्यारेलाल की अध्यक्षता में हुई।एसपी ने स्कूल बस सहित स्टूडेंट्स को ले जाने वाले वाहन मालिकों को निर्देशों की पालना के लिए पाबंद किया। साथ ही ऑटो रिक्शा से आने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता से सहमति-पत्र लेने केनिर्देश दिए। उन्होंने ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करवाने, गाड़ियों जीपीएस, कैमरा, स्पीड गर्वनर एवं महिला अटेंडेंट रखने को कहा।
उन्होंने निर्देश दिए कि बाल वाहिनी ऑपरेटर यूनियन का गठन एवं बाल वाहिनी चालकों का संस्था प्रधानों, चिकित्सा विभाग के समन्वय से आंखों की जांच करवाई जाए। उन्होंने ट्रेफिक नियमों का पालनकरने तथा वर्षा (बरसात) के मौसम में सावधानी से वाहनों संचालन के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि बाल वाहिनी की समय पर फिटनेस, बीमा, पीयूसी की जांच कराएं। एसपी ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थी जो दुपहिया वाहनों पर विद्यालय आते-जाते हैं। उन्हें एवं उनके माता-पिता को विद्यार्थियों ओर से वाहन नहीं चलाने के लिए पाबंद करें।


