
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के ट्रॉमा सेंटर में एक गंभीर मरीज को एम्बुलेंस 108 की सेवा नहीं मिल पाई। मरीज के परिजनों को निजी एम्बुलेंस का सहारा लेना पड़ा।
जालौर के सियाणा निवासी जोतराम (पिता मानाराम) ब्लड प्रेशर के मरीज थे। दवा न लेने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले गए। जांच में पता चला कि ब्लड प्रेशर के कारण ब्रेन हेमरेज हो गया है।
मरीज की स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने एम्बुलेंस 108 को कॉल की। 25 मिनट तक न तो कोई जवाब मिला, न ही एम्बुलेंस पहुंची।
मरीज की हालत देखते हुए परिजनों ने निजी एम्बुलेंस से संपर्क किया। 4500 रुपए में पालनपुर ले जाने का तय हुआ। मरीज का रेफर कार्ड लेकर वे पालनपुर के लिए रवाना हो गए।
परिजनों के जाने के करीब 35 मिनट बाद कालंद्री से एम्बुलेंस 108 सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंची। तब तक मरीज को पालनपुर ले जाया जा चुका था।


