
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही | शहर के कांगटाणी लाइन में सोमवार सुबह 8 फीट लंबा अजगर निकला। पीएफए की ओर से रेस्क्यू कर उसे वाड़ाखेड़ा के जंगल में छोड़ा। पीएफए सचिव मनोहर सिंह ने बताया कि पीएफ कोषाध्यक्ष मनोज जैन को सोमवार सुबह कांगटाणी लाइन से फोन आया कि एक अजगर नजर आया है। पीएफए की टीम पहुंची। टीम के बलवंत ने अजगर का रेस्क्यू कर वाड़ाखेड़ा के जंगल में सुरक्षित छोड़ा। पीएफए के महिपाल, लक्ष्मण व रामलाल ने सहयोग किया।


