
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के विधि कॉलेज के पास मंगलवार दोपहर 12:30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। एसिड से भरा टैंकर गाय को बचाने में डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में टैंकर ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, हेल्पर को मामूली चोटें आई हैं।
राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र के गांव बरा र खेदरा निवासी महेंद्र सिंह (30) अंकलेश्वर से 40 टन एसिड लेकर ब्यावर जा रहा था। विधि कॉलेज के सामने तीखे मोड़ पर गाय को बचाने की कोशिश में टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।
हादसे में टैंकर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर महेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी। हेल्पर फतेह सिंह को मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, अग्निशमन विभाग और एलएनटी डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची।
एंबुलेंस 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा घायल ड्राइवर को सिरोही ट्रॉमा सेंटर ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया


