
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर (सिरोही)-सिरोही में 12वीं क्लास के स्टूडेंट की लाश घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदे से लटकी मिली। कमरे में स्टूडेंट के पास एक नोटबुक मिली, जिसके आखिरी पेज पर लिखा था- तू तो मरेगा कालू।
छात्र के पिता ने पड़ोसी प्राइवेट डॉक्टर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को डिटेन किया है और पूछताछ कर रही है। मामला रेवदर कस्बे की जैन गली का है।
पिता ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप
SHO सीताराम ने बताया- धर्मवीर सिंह के बेटे रविंद्र सिंह उर्फ कालू (17) रविवार शाम (3 अगस्त) को घर में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रेवदर हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
सोमवार सुबह धर्मवीर सिंह ने रिपोर्ट देकर पास में ही किराए के मकान में रहने वाले दिनेश शर्मा पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया। घटना की सूचना पर सीओ मनोज गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे। हॉस्पिटल में ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई।
हत्या की आशंका को देखते हुए FSL टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
पिता बोले- पड़ोसी डॉक्टर के पास धमकाने के वीडियो छात्र के पिता धर्मवीर सिंह ने बताया- मैं रविवार शाम करीब 7 बजे अपनी स्टूडियो की दुकान पर था। उसी समय पड़ोस में किराए से रहने वाला दिनेश शर्मा, जो खुद को बासन गांव में प्राइवेट डॉक्टर बताता है, एक अन्य व्यक्ति के साथ दुकान पर आया और बेटे रविंद्र का एक वीडियो दिखाया।
वीडियो में रविंद्र डरा-सहमा हुआ रो रहा था और दिनेश व उसका साथी उसे धमका रहे थे। वीडियो दिखाने के बाद दिनेश किसी फोन कॉल पर बात कर घर लौट गया। इसके कुछ देर बाद मेरी पत्नी और बहन घर पहुंचीं, जहां दिनेश और उसका साथी भी मौजूद थे।
सभी को लेकर मैं तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंचा तो मेरा बेटा रविंद्र ऊनी कंबल (चादर) के फंदे से पंखे पर लटका मिला। पैर मुड़े हुए थे और घुटने जमीन को छू रहे थे। इस दौरान आरोपी दिनेश ने फंदा खोलने की कोशिश की। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए, लेकिन दिनेश और उसका साथी मौके से गायब हो गए।
घटना से पहले आरोपी की पत्नी परिवार को बाजार ले गई
परिजनों ने आरोप लगाया कि दिनेश की पत्नी कविता सभी परिवार वालों को बाजार ले गई थी और उन्हें वहीं छोड़कर जल्दी घर लौट गई। इससे शक होता है कि यह साजिश हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिनेश शर्मा, उसके परिजन और साथियों ने किसी राज को छुपाने के लिए रविंद्र की हत्या की है।
जानकारी के अनुसार, रविंद्र तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़े भाई हरेंद्र (21) ने 12वीं कक्षा पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी। वहीं छोटा भाई प्रिंस (13) 8वीं क्लास में पढ़ रहा है।


