
PALI SIROHI ONLINE
फालना गांव में निशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर आयोजित
फालना गांव में निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री भैरव चेरी ट्रैवल ट्रस्ट बीसलपुर द्वारा संचालित श्री भैरव आई के तत्वाधान में ग्राम पंचायत फालना गांव परिसर में प्रशासक करण सिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में भैरव देव की पूजा अर्चना कर दीप प्रचलित कर आयोजित किया गया!
शिविर प्रभारी राकेश वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि 110 मरीजों के नेत्र की चिकित्सा जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मा व दवाइयां वितरित की गई तथा उनमें से 20 मरीजों को मोतियाबिंद व अन्य नेत्र के ऑपरेशन के लिए एडमिट कर बस द्वारा ऑपरेशन के लिए बीसलपुर चिकित्सालय ले जाया गया वहीं मरीजों के लिए निशुल्क ऑपरेशन दवाइयां व रहने की सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा उन्हें बस द्वारा वापस कैंप स्थल तक लाया जाएगा!
कैंप में डॉक्टर सुआलाल खारोल, निशांत परमार, धीराराम मीणा व पंचायत कर्मचारी मगाराम चौधरी ने सहयोग प्रदान किया!