
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-सिरोही जिला योगासन खेल एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन हिंदुस्तान डिफेंस एकेडमी शिवगंज के कारगिल खेल मैदान में होगा। खेल आयोजन के संयोजक व राष्ट्रीय योग शिक्षक भैराराम चौधरी ने बताया कि जिला स्तरीय योगासन खेल आयोजन में सिरोही जिले के बालक बालिकाएं, महिला, पुरुष, जिसकी उम्र 10 से 55 वर्ष आयु वर्ग है, वे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता को लेकर योग प्रशिक्षक व निर्णायक महिपाल सिंह, सरोज कंवर को प्रभारी नियुक्त किया है। खेल में सभी तरह के टेडिशनल योगा, ग्रुप, डबल्स आर्टिस्टिक योगा सहित योगा खेलों को शामिल किया है। खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन आयोजन से पूर्व 25 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करवाना होगा। अध्यक्ष रतनसिंह देवड़ा ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व विजेताओं को मेडल पुरस्कार दिए जाएंगे।


